Edited By Sunita sarangal,Updated: 18 Oct, 2019 02:49 PM

लायंस क्लब जालंधर ने फर्स्ट लेडी ऑफ द क्लब जीवन आशा फुल्ल की अध्यक्षता व डा. विपुल त्रिखा की देखरेख में लाजपत नगर स्थित लायंस भवन में करवाचौथ....
जालंधर(चांद): लायंस क्लब जालंधर ने फर्स्ट लेडी ऑफ द क्लब जीवन आशा फुल्ल की अध्यक्षता व डा. विपुल त्रिखा की देखरेख में लाजपत नगर स्थित लायंस भवन में करवाचौथ के उपलक्ष्य में महिलाओं के सुंदरता मुकाबले, फन गेम, तम्बोला एवं गिद्दा करवाया गया।
इस दौरान लायंस परिवारों से संबंधित महिलाओं ने समारोह का लुत्फ उठाया व आकर्षक ईनाम जीते। इस मौके पर डा. आशमीन ने बच्चों को बड़ा करने में मां की भूमिका के विषय में अपने विचार रखे। मीनाक्षी गांधी ने मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल के दुष्प्रभावों के बारे बताया। प्रतियोगिता के दौरान प्रेरणा को करवाचौथ क्वीन बनाया गया वहीं रोजी व परमीत कौर संयुक्त रूप से रनरअप रहीं। इस अवसर पर क्लबों के प्रधान कुलविन्द्र फुल्ल, उपप्रधान राजेन्द्र पाल सिंह बहल, सचिव केवल शर्मा, एन.के. महेन्द्रू, विवेक अग्रवाल, दया कृष्ण छाबड़ा, साहिल अरोड़ा, अरुण वशिष्ठ आदि शामिल थे।