जालंधर एकैडमी ऑफ पैडिएट्रिक्स ने मनाया ‘नैशनल गर्ल चाइल्ड डे’

Edited By Bhupinder Ratta,Updated: 25 Jan, 2020 09:42 AM

jalandhar academy of pediatrics celebrates  national girl child day

बच्चों की बीमारियों के इलाज के विशेषज्ञ डाक्टरों की संस्था जालंधर अकादमी ऑफ पैडिएट्रिक्स (जे.ए.पी.) द्वारा नैशनल गर्ल चाइल्ड डे के अवसर पर शुक्रवार को स्थानीय मॉडल टाऊन स्थित अजय स्कूल में सैमीनार आयोजित किया गया।

जालंधर (रत्ता): बच्चों की बीमारियों के इलाज के विशेषज्ञ डाक्टरों की संस्था जालंधर अकादमी ऑफ पैडिएट्रिक्स (जे.ए.पी.) द्वारा नैशनल गर्ल चाइल्ड डे के अवसर पर शुक्रवार को स्थानीय मॉडल टाऊन स्थित अजय स्कूल में सैमीनार आयोजित किया गया।

इंडियन एकैडमी ऑफ पैडिएट्रिक्स से मिले निर्देशानुसार आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में जे.ए.पी. की प्रधान डा. अनुपमा सग्गड़, सचिव डा. गौतम चावला के कोषाध्यक्ष डा. निखार महाजन ने छात्राओं को उनके अधिकार बारे जानकारी देते हुए स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। उन्होंने छात्राओं को बताया कि इस दिन को मनाने की शुरूआत सन् 2008 में की गई थी और तब से यह हर वर्ष 24 जनवरी को मनाया जाता है।

नैशनल गर्ल चाइल्ड डे मनाने का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना, शिक्षा और स्वास्थ्य का महत्व समझाना तथा विभिन्न प्रकार के अत्याचार और जिन असमानताओं का लड़कियां सामना करती हैं, उस बारे में मंच पर खुलकर बात करना है। अंत में स्कूल की पिं्रसीपल रीटा गोस्वामी ने जे.ए.पी. के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!