पार्षद समराय को सर्किट हाऊस में लगी चोट, लगे 10 टांके

Edited By Sunita sarangal,Updated: 19 Feb, 2020 11:41 AM

councilor samrai injured in circuit house 10 stitches

वरियाणा डम्प का दौरा करने जा रही थी निगम की टीम

जालंधर(खुराना): नगर निगम की हैल्थ एंड सैनीटेशन कमेटी ने वरियाणा डम्प का दौरा करने का कार्यक्रम बनाया था, जिसके लिए कमेटी के सदस्य पार्षद जगदीश समराय दोपहर को सर्किट हाऊस पहुंचे। उन्होंने निगम के हैल्थ ऑफिसर डा. श्रीकृष्ण शर्मा व कमेटी के चेयरमैन बलराज ठाकुर के साथ वरियाणा डम्प जाना था। इसी दौरान पार्षद समराय को वहां एक लोहे के एंगल से टांग पर चोट लग गई, जिससे खून बहने लगा। डा. श्रीकृष्ण तथा बलराज ठाकुर ने तुरंत पार्षद समराय को एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार दौरान उन्हें 10 टांके लगाए गए। शाम को उन्हें छुट्टी दे दी गई, परंतु इस कारण निगम की टीम डम्प के दौरे पर नहीं जा पाई।

PunjabKesari, Councilor Samrai injured in circuit house, 10 stitches

निगम की टीम ने काटे वाटर कनैक्शन
नगर निगम के वाटर टैक्स विभाग ने पानी व सीवर के बिल न देने वाले डिफाल्टरों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मॉडल टाऊन मार्कीट व जवाहर नगर मार्कीट में दबिश दी, जहां 4 शोरूमों के कनैक्शन मौके पर ही काट दिए गए। वहीं डिफाल्टरों से 7.51 लाख रुपए की उगाही मौके पर ही की गई।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!