Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Sep, 2024 11:01 PM
महानगर से संचालित न्यूज लिकर्स टी.वी. के संपादक योगेश सूरी की शिकायत पर जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के अन्तर्गत आते थाना साईबर क्राइम सेल ने चैनल के अधिकारिक फेसबुक पेज को हैक करने वाले पाकिस्तानी हैकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
जालंधर : महानगर से संचालित न्यूज लिकर्स टी.वी. के संपादक योगेश सूरी की शिकायत पर जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के अन्तर्गत आते थाना साईबर क्राइम सेल ने चैनल के अधिकारिक फेसबुक पेज को हैक करने वाले पाकिस्तानी हैकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
संपादक योगेश सूरी ने बताया कि इस सम्बंध में जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा को 12 जुलाई को एक शिकायत सौंपी गई थी जिसे उन्होंने आगे जांच के लिए साईबर क्राइम सैल के एसीपी आशोक कुमार को मार्क की थी। जालंधर के साईबर क्राइम सेल द्वारा मामले की गहनता से जांच करने के बाद शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 'शाहर यार खान' नामक व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज कर ली है। साईबर क्राइम सेल के टैक्निकल यूनिट ने पेज हैक करने वाले व्यक्ति की ईमेल आई डी व फोन नम्बर के आईपी एड्रैस की जांच करने के बाद थाना साईबर क्राइम में धारा 65 व 66 C आई टी एक्ट के अंतगर्त मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि उनके कार्यालय के अधिकारिक फोन नम्बर पर आए दिन विदेशी नम्बरों से धमकीपूर्ण फोन एवं मैसेज आते रहते हैं क्योंकि उनका चैनल गैंगस्टरों व खालिस्तानियों के विरुद्ध लिखता है।