Edited By Vatika,Updated: 26 Feb, 2021 05:16 PM

थाना न. 3 की पुलिस ने चोरी के मोटरसाइिकल सहित 1 युवक को काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए युवक की पहचान राहुल निवासी मुहल्ला हकीम जाफर अल्ली निवासी कपूरथला के रुप में हुई है।
जालंधर (सुधीर): थाना न. 3 की पुलिस ने चोरी के मोटरसाइिकल सहित 1 युवक को काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए युवक की पहचान राहुल निवासी मुहल्ला हकीम जाफर अल्ली निवासी कपूरथला के रुप में हुई है।
पकड़े गए युवक के पास से पुलिस ने चोरी के 2 मोटरसाइिकल बरामद किए है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ दौरान पुलिस को पता चला कि उसने 1 मोटरसाइिकल सैंट्रल टाऊन के पास से स्थित बाहरी इलैक्ट्रोनिकस के पास से चुराया था। जिसकी सी.सी.टी.वी फुटेज कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को प्रताप बाग के पास से काबू कर लिया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक और मोटरसाइिकल बरामद किया। जिसे उसने कपूरथला से चुराया था। उन्होने बताया कि फिलहाल पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।