Edited By Sunita sarangal,Updated: 26 Jan, 2026 06:13 PM

जानकारी के अनुसार थाना सिटी फिरोजपुर के ए.एस.आई. रमन कुमार ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त व चैकिंग के दौरान शक के..
फिरोजपुर(खुल्लर): जिला पुलिस ने एस.एस.पी. फिरोजपुर भूपिन्द्र सिंह के दिशा निर्देशानुसार नशा बेचने वाले लोगों को गिरफ्तार करने के लिए चलाई मुहिम तहत गश्त व चैकिंग के दौरान विभिन्न मामलों में 5 लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 25 ग्राम हैरोइन और नशा करने वाला सामान बरामद किया है। उक्त मामलों में पुलिस ने गिरफ्तार किए लोगों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना सिटी, थाना सदर फिरोजपुर, थाना ममदोट एवं थाना मल्लांवाला में मामले दर्ज किए हैं।
जानकारी के अनुसार थाना सिटी फिरोजपुर के ए.एस.आई. रमन कुमार ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त व चैकिंग के दौरान शक के आधार पर समीर पुत्र अनैत वासी मल्लांवाला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 ग्राम हैरोइन, थाना सदर फिरोजपुर के ए.एस.आई. जसपाल सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त व चैकिंग के दौरान चमकौर सिंह पुत्र गुरजंट सिंह वासी जेठुके को शक के अधार पर गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 10 ग्राम हैरोइन और थाना ममदोट के ए.एस.आई. गुरदीप सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त व चैकिंग के दौरान मिली सूचना के अधार पर विलीयम उर्फ मैक्स पुत्र बलदेव सिंह वासी फत्तू वाला को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 10 ग्राम हैरोइन बरामद की है। जबकि एक अन्य मामले में थाना मल्लांवाला के ए.एस.आई. सतिन्द्रपाल सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त व चैकिंग के दौरान नशा करते हुए अर्जुन पुत्र रुपा वासी वार्ड नंबर 5 मल्लांवाला व गुरजंट सिंह पुत्र विरसा सिंह वासी रोडे वाला को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 1 लाइटर, 1 पाइप, 1 पन्नी सिल्वर हैरोइन लगी हुई बरामद की है। मामलों की जांच कर रहे सतिन्द्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलों में सभी लोगों पर मामले दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here