फिरोजपुर: कैदी से मुलाकात करने आए व्यक्ति के गुप्तांग से मिली नशीली गोलियां

Edited By Vaneet,Updated: 18 Jan, 2020 06:54 PM

drugs found in the jail of a person who came to meet a prisoner in jail

केन्द्रीय जेल में बंद कैदी से मुलाकात करने आए व्यक्ति की तलाशी के दौरान जेल प्रशासन ने....

फिरोजपुर(मल्होत्रा): केन्द्रीय जेल में बंद कैदी से मुलाकात करने आए व्यक्ति की तलाशी के दौरान जेल प्रशासन ने 175 नशे की गोलियां बरामद की हैं जो उसने अपने गुप्तांग में छिपा कर रखी हुईं थी। थाना सिटी पुलिस को भेजी शिकायत में सहायक सुपरिडैंट जरनैल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कैदी हरप्रीत सिंह उर्फ बब्बू से मुलाकात करने के लिए सरबजीत सिंह गांव हबीबवाला आया था। 

मुलाकाती की गतीविधियां आशंकित नजर आने पर जब उसकी गहन तलाशी ली गई तो उसकी गुदा में छिपा कर रखे लिफाफे से नशे की 175 गोलियां बरामद हुईं। उसने माना कि वह यह गोलियां हरप्रीत सिंह को देने आया था। थाना सिटी के एसआई सुखमंदर सिंह अनुसार जेल प्रशासन की शिकायत के आधार पर कैदी हरप्रीत सिंह और मुलाकाती सरबजीत सिंह के खिलाफ जेल एक्ट और एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!