हवाई यात्रियों के लिए एयर एशिया ने दी बेहतरीन बिग सेल ऑफर, बुकिंग आज से शुरू

Edited By Sunita sarangal,Updated: 22 Sep, 2019 11:58 AM

air asia offers best big sale offer for air travelers

एयर एशिया विमान कंपनी ने यात्रियों के लिए बिग सेल ऑफर दी है। इसके अंतर्गत सभी यात्री एशिया की उड़ान पर किसी भी डैस्टीनेशन पर सस्ते रेटों का लाभ ले सकते हैं।

अमृतसर(इंद्रजीत): एयर एशिया विमान कंपनी ने यात्रियों के लिए बिग सेल ऑफर दी है। इसके अंतर्गत सभी यात्री एशिया की उड़ान पर किसी भी डैस्टीनेशन पर सस्ते रेटों का लाभ ले सकते हैं। वहीं डोमैस्टिक रूट के लिए प्रोमोशनल ऑल-इन वन-वे मैंबर्स फेयर कम-से-कम 899 रुपए है जबकि इंटरनैशनल रूट्स के लिए यही फेयर 2099 रुपए है। 

एयर एशिया इंडिया के सी.ई.ओ. संजय कुमार ने बताया कि दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली लो-कॉस्ट विमान कंपनियों में से एक है। इसलिए अधिक से अधिक यात्रियों को सेवाओं का लाभ मिलना चाहिए। एयर एशिया कंपनी के बिग मैंबर्स के लिए प्राथमिकता बुकिंग आज से अथवा पब्लिक बुकिंग कल से शुरू होगी और 26 सितम्बर तक बुकिंग की जा सकती है।  

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!