अमृतसर (अरुण): ऐतिहासिक नगर छहरटा में हर दिन गोलियां चलने के मामले अब आम घटना का रूप धारण करता नजर आ रहा है। बीती रात जी. टी. रोड छहरटा के बाहर लगीं रेहड़ियों पर एक कार सवार को बाहर निकाल कर हमलावरों ने सरेआम गोली मार दीं।
इस कारण गंभीर जख्मी हुए सन्नी कुमार रिंटू निवासी भक्तां वाला ने बताया कि कुछ समय पहले की रंजिश के कारण बीती रात उसे कार से बाहर निकाल कर आरोपी अभी, उसके भाई नन्नू, बिट्टा, उसके भाई साजन और गोरी के अलावा अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर उसे जख्मी कर दिया।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
इस संबंधी इंस्पेक्टर राजविन्दर कौर थाना छहरटा प्रमुख इंस्पेक्टर राजविन्दर कौर ने बताया कि यह मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है। पूरी जांच बाद में बनती कार्यवाही की जाएगी।
कमरे में बंद कर नाबालिगा से किया रेप, भाई ने बनाई Video,ऐसे खुला राज
NEXT STORY