Edited By Urmila,Updated: 17 Jan, 2025 03:54 PM
नजदीकी गांव गौंसगढ़ निवासी सुरिंदर सिंह छिंदा नामक युवक द्वारा आज अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
माछीवाड़ा साहिब : नजदीकी गांव गौंसगढ़ निवासी सुरिंदर सिंह छिंदा नामक युवक द्वारा आज अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरिंदर सिंह छिंदा करीब एक साल पहले अमेरिका से लौटा था और अब गांव में अपने परिवार के साथ खेतीबाड़ी और डेयरी फार्मिंग का काम करता था। आज भी वह रोजाना की तरह सुबह डेयरी पर दूध देकर आया और फिर अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठकर चला गया। उन्होंने अपने गांव के पास सड़क पर अपनी फॉर्च्यूनर कार में खुद को गोली मार ली, जिसके बाद उनकी गाड़ी नियंत्रण से बाहर हो गई और सड़क के किनारे एक खंभे से टकराकर खेतों में जा गिरी।
घटनास्थल पर खेत में काम कर रहे एक चश्मदीद व्यक्ति ने बताया कि जब फॉर्च्यूनर गाड़ी एक खंभे से टकराकर खेतों में गिरी तो उसमें से धुआं निकलने लगा, जिस पर वह घटनास्थल पर गया तो देखा कि एक युवक खून से लथपथ हालत में ड्राइवर सीट पर पड़ा था। प्रत्यक्षदर्शी जगरूप सिंह के अनुसार जब उन्होंने शीशा तोड़कर युवक को बाहर निकाला तो वह सुरिंदर सिंह छिंदा निकला, जिसकी छाती में गोली लगने से उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार सुरिंदर छिंदा को दो गोलियां लगीं। इनमें से एक टांग में दूसरी उसकी छाती के आर-पार बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही खन्ना जिले के एस.पी. अश्विनी गोटियाल, डी. एस. पी. (डी) सुखप्रीत सिंह रंधावा और थाना प्रमुख पवित्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। पत्रकारों से बात करते हुए डी.एस.पी. सुखप्रीत सिंह रंधावा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन फिर भी पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं। आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और मृतक के मोबाइल फोन की भी जांच की जाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से गांव में शोक की लहर है और हर कोई हक्का-बक्का रह गया। मृतक अपने पीछे पत्नी और एक बच्चा छोड़ गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here