पपलप्रीत का खुलासा..तो इस कारण नहीं किया Amritpal ने सरेंडर!
Edited By Vatika,Updated: 11 Apr, 2023 10:37 AM

पपलप्रीत सिंह ने पुलिस पूछताछ दौरान कई खुलासे किए हैं।
पंजाब डेस्कः भगोड़े अमृतपाल सिंह के साथी पपलप्रीत सिंह ने पुलिस पूछताछ दौरान कई खुलासे किए हैं।
सूत्रों अनुसार पपलप्रीत का कहना है कि अमृतपाल अभी भी पंजाब में ही है, पुलिस टॉर्चर के डर से अभी तक दोनों ने सरेंडर नहीं किया । हालांकि वह यह नहीं बता सकता कि अमृतपाल कहा है, किसके पास है? क्योंकि जब मीडिया में दोनों के बारे एक साथ होने की खबरे आई तो दोनों अलग-अलग हो गए, इसके बाद से उसे नहीं पता कि वह कहा गया?

बता दें कि गत दिवस पपलप्रीत को अमृतसर के कत्थूनंगल से राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत गिरफ्तार किया गया। अब उसे असम के डिब्रूगढ़ जेल भेजा जा रहा । पंजाब पुलिस अमृतसर एयरपोर्ट से पपलप्रीत को असम लेकर जा रही है।