Jalandhar: वकील के घर पर गोलियां चलाने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

Edited By Vatika,Updated: 14 Sep, 2024 10:17 AM

who fired bullets at the lawyer s house have been arrested by the police

यहां के गुजराल नगर में रविवार देर रात वकील के घर के बाहर गोलियां चलाने वाले

जालंधरः यहां के गुजराल नगर में रविवार देर रात वकील के घर के बाहर गोलियां चलाने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान पवन और ध्रूव बाहरी के रूप में हुई है, जिन्होंने पुलिस पर भी गोलियां चलाई थी। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं तो नहीं हुई है लेकिन दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। 

क्या है मामला 

बता दें कि इलाका गुजराल नगर में एडवोकेट गुरमोहन सिंह के घर पर फायरिंग हुई है, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। हमलावरों ने 2 गोलियां चलाई हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई। एडवोकेट गुरमोहन ने आरोप लगाए हैं कि उक्त सभी लोगों ने उनके परिवार को मारने की नीयत से गोलियां चलाई हैं, ताकि वहा उक्त प्रॉपर्टी केस की पैरवी न कर सकें। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक आरोपी एडवोकेट के घर के बाहर फायरिंग कर रहा है और दूसरा मोटरसाइकिल पर बैठकर पूरी घटना की वीडियो बना रहा है। वहीं एडवोकेट गुरमोहन सिंह ने पुलिस को चौकाने वाला बयान दिया था कि  कि उनके ऊपर फायरिंग रिटायर्ड सैशन जज किशोर कुमार, रिटायर्ड तहसीलदार मनोहर लाल, एनआरआई बलराज पाल दोसांझ व उसके बेटे लतिंद्र सिंह ने फायरिंग करवाई है। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!