Edited By Mohit,Updated: 14 Dec, 2018 06:02 PM
पंजाब विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन हंगामापूर्ण रहा। जहां विपक्ष ने अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेरा, वहीं पंजाब सरकार द्वारा सत्र के दौरान कुल 6 बिलों को मंजूदी दी गई, जिनका विवरण इस प्रकार है-
चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन हंगामापूर्ण रहा। जहां विपक्ष ने अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेरा, वहीं पंजाब सरकार द्वारा सत्र के दौरान कुल 6 बिलों को मंजूदी दी गई, जिनका विवरण इस प्रकार है-
1. पंजाब पंचायती राज (संशोधन) बिल, 2018 (आर्डीनैंस का स्थान लेने के लिए) पंचायती संस्थाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी दी गई।
2. पंजाब पशु, खाद एवं. खनिज मिशरण बिल, 2018 (पशुओं की खाद का स्तर कायम करना) पारित किया गया।
3. पंजाब के कैदियों के अच्छे आचरण (आरजी रिहाई) शोध बिल-2018 (कैदियों की पैरोल 12 सप्ताह से बढ़ाकर 16 सप्ताह) पास किया गया।
4. पंजाब वस्तु एवं सेवा (शोध) बिल, 2018 जी.एस.टी. बिल के संशोधन को मंजूरी दी गई।
5. पानी का उचित उपयोग करन के लिए रैगुलेटरी अथॉरिटी बनाने, उसका चेयरमैन और मैंबर लगाने संबंधी बिल पारित किया गया।
6. करतारपुर सहित गुरुद्वारा साहिब की जमीन भारत में शामिल करने को लेकर प्रस्ताव पारित।