Edited By Radhika Salwan,Updated: 30 Jul, 2024 07:46 PM

पंजाब के लुधियाना से खुलेआम शराब पीने वाले युवक एक बुजुर्ग द्वारा रोकना भारी पड़ गया।
पंजाब डेस्क: पंजाब के लुधियाना से खुलेआम शराब पीने वाले युवक एक बुजुर्ग द्वारा रोकना भारी पड़ गया। बता दें कि पड़ोस में ही रहने वाले युवक ने बाहर से कुछ लड़कों को बुलाया और हमला करवा दिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित राज कुमार ने कहा कि युवक बिना किसी डर के खुलेआम शराब पी रहे थे, जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उसने लड़के बुलवाकर पीड़ित के घर पर हमला करवा दिया और गुंडागर्दी भी की। उन्होंने घर में रखे सामान की तोड़फोड़ की। पीड़ित ने कहा कि कई दिनों से पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही।