रोपड़ः मीरा बाई चौक में एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी बेटे द्वारा 90 वर्षीय बुजुर्ग मां को फर्श पर पेशाब करने पर बेरहमी से पीटा गया। पीड़ित महिला को रूपनगर के सिविल अस्पताल में लाया गया है।

वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे बुजुर्ग मां बेटे द्वारा अत्याचारों को रोते हुए बयां कर रही है। पीड़िता का कहना है कि उसके बेटा-बहू उसे हर रोज मारते-पीटते है। यहां तक कि रोटी मांगने पर रोटी तक नहीं देते। जब वह फर्श पर पेशाब कर देती तो उसका बेटा उसकी बेरहमी से पिटाई करता है। उसके सारे शरीर पर बेटे द्वारा किए अत्याचारों के निशान तक हैं। बहू की काली करतूत बताते हुए पीड़ित मां ने कहा कि एक बार वह फर्श पर नीचे गिर गई थी और आवाजें मारकर उसे बुला कर उठाने के लिए कहा तो उल्टा बहु प्रीति ने पहले उसके थप्पड़ जड़े और फिर गला भी घोटने की कोशिश करते हुए उसे ज़मीन से उठाया।

वहीं प्रीति ने सास की तरफ से लगाए गए आरोपों को सिरे से नकारा है और उसका कहना है कि उसकी सास बेटियों के कहने पर ही यह सब कर रही है। प्रीति ने यह भी कहा कि वह अपनी सास की 15 सालों से लगातार सेवा करती आ रही है। दूसरी तरफ़ जब इस मामले संबंधित पुलिस को इसकी सूचना मिली तो थाना सिटी पुलिस की तरफ से पीड़ित माता के बयान लेकर मामले में अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जब मामले संबंधित बुज़ुर्ग मां की बहू प्रीति के साथ बात की तो उसने अपने पति पर लगे आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उसकी ननद मेरी सास के कान भर कर यह झूठी कार्रवाई करवा रही हैं। मौके पर पहुंचे ए.एस. आई. हरमेश कुमार ने बताया कि उक्त बुज़ुर्ग मां पर ढाए गए अत्याचार के मामले में अगली जांच की जा रही है इसके साथ ही बनती कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया गया।
Weather Update: पंजाब में चली शीत लहर, आदमपुर सबसे ठंडा
NEXT STORY