Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Nov, 2024 07:13 PM
12 नवंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के लुधियाना दौरे के चलते डीसी जतिंदर जोरवाल ने सोमवार को अधिकारियों को पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए है। उपराष्ट्रपति इंडियन इकोलॉजिकल सोसायटी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस-2024 की अध्यक्षता करेंगे, जिसका आयोजन इंडियन...
लुधियाना (विक्की) : 12 नवंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के लुधियाना दौरे के चलते डीसी जतिंदर जोरवाल ने सोमवार को अधिकारियों को पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए है। उपराष्ट्रपति इंडियन इकोलॉजिकल सोसायटी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस-2024 की अध्यक्षता करेंगे, जिसका आयोजन इंडियन इकोलॉजिकल सोसायटी ने पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) के सहयोग से किया है। इसके चलते उपराष्ट्रपति सतपाल मित्तल स्कूल में सतपाल मित्तल राष्ट्रीय पुरस्कार के 32 वें संस्करण में भी भाग लेंगे। जानकारी मुताबिक पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी पीएयू में इंडियन इकोलॉजिकल सोसाइटी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे।
सिविल और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक के दौरान उपायुक्त जतिंदर जोरवाल ने दोनों स्थानों पर किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा की। पुलिस विभाग को पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ यातायात और पार्किंग का प्रबंधन करने का भी निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग को सभी स्थानों पर पर्याप्त चिकित्सा कर्मचारियों की नियुक्ति करने और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक सुविधाएं स्थापित करने का भी निर्देश दिया। पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) को भी निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इसी प्रकार, अग्निशमन विभाग को पर्याप्त अग्निशमन व्यवस्था करने का कार्य सौंपा गया है। इसके बाद जतिंदर जोरवाल ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया कि उपराष्ट्रपति की यात्रा सुचारू और संतोषजनक तरीके से आयोजित की जाए।