Edited By Urmila,Updated: 09 Jul, 2025 05:40 PM

आज सुबह जाजा बाईपास फ्लाईओवर ब्रिज के पास हाईवे पर बजरी से लदा टिप्पर पलट गया।
टांडा उड़मुड़ (पंडित, रविंद्र): आज सुबह जाजा बाईपास फ्लाईओवर ब्रिज के पास हाईवे पर बजरी से लदा टिप्पर पलट गया। इस दौरान सड़क किनारे डिवाइडर पर सो रहा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी बाद में इलाज दौरान मौत हो गई।
हादसा सुबह करीब साढ़े 6 बजे हुआ जब हाजीपुर से होशियारपुर जा रहा बजरी से लदा टिप्पर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इसी दौरान सड़क किनारे सो रहा एक व्यक्ति सोनू पुत्र भजन सिंह निवासी गांव बैंचा टिप्पर के नीचे आ गया। उसके दोनों टांगे बुरी तरह कुचल गए। सड़क सुरक्षा फोर्स के थानेदार जसविंदर सिंह, तिलक राज, रुचिका डडवाल और आंचल की टीम ने हाइड्रा मशीन मंगवाई और कड़ी मशक्कत के बाद गंभीर रूप से घायल सोनू को बाहर निकाला और टांडा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे होशियारपुर रैफर कर दिया गया। दोपहर को इलाज दौरान सोनू की मौत हो गई।
हादसे में मामूली रूप से घायल हुए टिप्पर चालक दविंदर सिंह पुत्र दलवीर सिंह निवासी गुरदासपुर ने बताया कि एक कार चालक ने अचानक उसके आगे ब्रेक लगा दी। इससे उसका टिप्पर अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस हादसे की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here