Edited By Urmila,Updated: 12 Aug, 2025 04:41 PM

चंडीगढ़ रोड स्थित एक मशहूर मिठाई की दुकान की मिठाई में सुंडियां और मरे हुए कीड़े मिलने से ग्राहकों में रोष की लहर दौड़ गई।
कुहाड़ा/भामिया कलां (बलजीत) : चंडीगढ़ रोड स्थित एक मशहूर मिठाई की दुकान की मिठाई में सुंडियां और मरे हुए कीड़े मिलने से ग्राहकों में रोष की लहर दौड़ गई। मिठाई की दुकान से मिठाई खरीदने वाले बंटी जायसवाल ने बताया कि आज उसका जन्मदिन था और वह अपना जन्मदिन मनाने के लिए अपने हलके के आदरणीय कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह के कार्यालय पहुंचा था। जब उसने मिठाई का डिब्बा खोला तो वह दंग रह गया।
मिठाइयों में से रेंगती हुई सुंडियां व मरे हुए कीड़े निकलते देख जन्मदिन का स्वाद किरकिरा हो गया। उन्होंने बताया कि उसने तुरंत दुकानदार के संज्ञान में मामला लाया, लेकिन दुकानदार ने केक और अन्य मिठाइयां मुफ्त में देने की पेशकश करके मामले को निपटाने की कोशिश की, लेकिन उसने मिठाई की दुकान वाले को मना कर दिया और कहा कि वह पैसे लेकर बीमारियां परोसने नहीं देगा। इसी बात से नाराज होकर बंटी और उसके साथियों ने दुकान के बाहर धरना दे दिया।
दुकानदार ने मौके पर ही स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों ने मिठाई के डिब्बे को सील कर दिया और प्रशासन के अधिकारियों को लिखित शिकायत दी। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि संबंधित विभाग से जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में जब मिठाई की दुकान के मालिक से बात की गई, तो वह जवाब देने से बचते नजर आए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here