Edited By Kamini,Updated: 08 Aug, 2025 01:50 PM

संसद भवन में आज जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है।
पंजाब डेस्क : संसद भवन में आज जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है। संसद भवन के अंदर राहुल गांधी वाले मुद्दे पर रवनीत सिंह बिट्टू और गुरजीत सिंह औजला आमने सामने हो गए। गौरतलब है कि, संसद में विपक्ष का हंगामा जारी है और एक बार फिर सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई है।
संसद की कार्यवाही स्थगित होने के बाद जब सभी सांसद बाहर आ रहे थे, तभी केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और अमृतसर से कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। इस दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के बाद दोनों में बहस हो गई। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए।
इस दौरान बिट्टू ने राहुल गांधी द्वारा पेश किए गए आंकड़ों पर भी तीखी टिप्पणी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी हार से घबरा गई है। इसके साथ ही चुनाव में धांधली को लेकर भाजपा को घेरा गया, जिससे नाराज रवनीत सिंह बिट्टू पत्रकारों से बात किए बिना ही चले गए। बताया जा रहा है कि, आज भी बिहार में मतदाता सूची के विशेष त्वरित पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित कर दी गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here