दुकान पर चोरी की बड़ी वारदात... रातों-रात लाखों गायब, CCTV ने उड़ाए होश
Edited By VANSH Sharma,Updated: 06 Aug, 2025 08:52 PM

चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
लुधियाना (गणेश): टिब्बा रोड स्थित एक कपड़े की दुकान में बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, चोर दुकान से लगभग 8 से 9 लाख रुपये का सामान चुराकर फरार हो गए।
दुकान के मालिक नवदीप सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 6 बजे चोरी की सूचना मिली। जब वे अपनी दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए थे और शटर बंद था। चोरों ने देर रात कटर से शटर के ताले काटे थे।

दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों की हरकतें रिकॉर्ड हो गई हैं। फिलहाल, टिब्बा रोड थाने में शिकायत दर्ज करवा दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here