Edited By Tania pathak,Updated: 19 May, 2020 07:32 PM

सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर की माइक्रोबायोलॉजी में जालंधर से संबंधित 168 चेकिंग की गई जिनमें से 167 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है...
अमृतसर (दलजीत शर्मा): कोरोना वायरस का मकड़जाल जिले में कम होता दिखाई नहीं दे रहा है। नवांशहर के बंगा क्षेत्र में जहां अमृतसर से संबंधित दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वही आदर्श नगर कम्युनिटी से एक और मामला सामने आया है। जिले में अब मरीजों का आंकड़ा 308 हो गया है जिनमें से 4 मरीजों की मौत हो गई है जबकि 296 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 6 मरीज गुरु नानक देव अस्पताल में उपचाराधीन हैं। जानकारी अनुसार अजनाला के गांव खेड़ा कला तथा माना वाला के रहने वाले दोनों मरीज किसी परिवारिक कार्य के कारण बंगा गए हुए थे। सेहत विभाग द्वारा दोनों मरीजों की टेस्टिंग करवाने पर उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
इसके अलावा आदर्श नगर में रहने वाला मरीज खांसी जुकाम की शिकायत को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचा था जिसके बाद उसकी टेस्टिंग में वह संक्रमित पाया गया है। आदर्श नगर का मामला कम्युनिटी से निकला है उधर दूसरी ओर कम्युनिटी से मामला आने के बाद लोगों में भारी दहशत पाई जा रही है। कर्फ्यू खत्म होने के बाद एकदम लोगों का घर से बाहर निकलना कम्युनिटी में कोरोना को और बढ़ावा दे सकता है। सेहत विभाग के अधिकारी ने बताया कि बंगा में दाखिल दोनों मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। मरीजों के परिवारिक सदस्यों से भी संपर्क किया जा रहा है। फिलहाल दोनों मरीज ठीक हैं उन्होंने बताया कि नवांशहर के प्रशासनिक अधिकारियों से उक्त मरीजों के संबंध में लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। इसके अलावा आदर्श नगर के सामने आए मरीज के परिवारिक सदस्यों से भी संपर्क किया जा रहा है तथा उनकी भी सेंपलिंग करवाई जाएगी।