आप भी परिवार सहित पहचान वाले के साथ जा रहे हैं घूमने तो... रौंगटे खड़े कर देने वाला है मामला

Edited By Urmila,Updated: 05 Nov, 2025 03:07 PM

triple murder mystery solved

बरनाला पुलिस ने गांव सेखा में हुए तिहरे हत्याकांड को सुलझाने में सफलता हासिल की है और गांव के ही एक व्यक्ति कुलवंत सिंह कांति को गिरफ्तार किया है।

बरनाला (विवेक सिंधवानी, रवि) : बरनाला पुलिस ने गांव सेखा में हुए तिहरे हत्याकांड को सुलझाने में सफलता हासिल की है और गांव के ही एक व्यक्ति कुलवंत सिंह कांति को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस प्रमुख मोहम्मद सरफराज आलम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि इस नृशंस हत्या के पीछे लालच और विश्वासघात की कहानी है।

उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर, 2025  को सदर बरनाला थाने में गांव सेखा में रहने वाले एक ही परिवार के 3 सदस्यों  किरनजीत कौर (45 वर्ष) पत्नी सतपाल सिंह, सुखचैनप्रीत कौर (25 वर्ष) पुत्री सतपाल सिंह और हरमनजीत सिंह (22 वर्ष) पुत्र सतपाल सिंह के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। मानवीय और तकनीकी जानकारी के आधार पर, यह पाया गया कि उनके गांव के कुलवंत सिंह कांति की इस मामले में संदिग्ध भूमिका है।

डीएसपी सतवीर सिंह बैंस के नेतृत्व में इंस्पेक्टर जगजीत सिंह की टीम ने विस्तृत जांच की और आरोपी के खिलाफ सदर बरनाला थाने में  एफ.आई.आर. संख्या 181 दिनांक 04.11.2025 धारा 140(1), 127(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

हत्या की हैरान करने वाली कहानी 

जांच के दौरान, कुलवंत सिंह ने बताया कि किरणजीत कौर के साथ उसके लंबे समय से दोस्ताना संबंध थे। किरणजीत कौर ने अपनी जमीन बेचकर लगभग 20 लाख रुपये प्राप्त किए थे, जिनका कुलवंत सिंह ने हेरफेर किया था। जब किरणजीत कौर ने अपने पैसे वापस मांगने शुरू किए, तो आरोपी ने पूरे परिवार की हत्या की साजिश रची।
 
 26 अक्टूबर  की रात को, वह माता नैना देवी के दर्शन के बहाने पूरे परिवार को अपने साथ ले गया। वापसी के दौरान, उसने पहले पटियाला के पास भाखड़ा नहर पर नारियल और नियाज़ (मीठे चावल) चढ़ाने के बहाने किरणजीत कौर और सुखचैनप्रीत कौर को नहर में धकेल दिया। फिर उसने कार में बैठे हरमनजीत सिंह से झूठ बोला कि उसकी मां और बहन फिसलने के कारण नहर में गिर गई हैं। जब हरमनजीत सिंह उन्हें देखने नहर के किनारे गया, तो उसने उसे भी धक्का देकर नहर में फेंक दिया।

शवों की बरामदगी और जांच 

पुलिस प्रमुख ने बताया कि किरणजीत कौर और सुखचैनप्रीत कौर के शव सिरसा में मिल गए हैं, जबकि हरमनजीत सिंह के शव की तलाश जारी है। आरोपी कुलवंत सिंह को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि मामले की आगे की जांच की जा सके। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एस.पी. (डी) अशोक शर्मा, एस.पी.एच. सोहन लाल सोनी, डी.एस.पी. सतवीर सिंह बैंस और इंस्पेक्टर जगजीत सिंह मौजूद थे। पुलिस का कहना है कि ये हत्याएं सिर्फ पैसों के लालच में की गई हैं और जांच पूरी होने के बाद और भी खुलासे हो सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!