Edited By Kalash,Updated: 24 Aug, 2025 05:12 PM

वर्क परमिट पर कनाडा भेजने का झांसा देकर 5 लाख की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ट्रैवल एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
नवांशहर (त्रिपाठी): वर्क परमिट पर कनाडा भेजने का झांसा देकर 5 लाख की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ट्रैवल एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में मलकीत राम पुत्र प्यारा लाल निवासी गांव सरहाल काजिया ने बताया कि कनाडा जाने के लिए वह अपनी पत्नी के साथ ट्रैवल एजेंट बलवीर राम पुत्र भजन राम निवासी गांव थाला (फिलौर) जिला जालंधर के गांव दोसांझ स्थित दफ्तर में मिले थे। उसने बताया कि उसकी वर्क परमिट पर कनाडा जाने का सौदा 23 लाख रुपए में तय हुआ था जिसमें से 5 लख रुपए पहले देने थे तथा शेष 18 लख रुपए कनाडा पहुंचने के बाद देने थे।
उसने बताया कि उक्त एजेंट ने उसे जो वीजा दिया वह जांच करवाने पर नकली जाली पाया गया। उसने बताया कि जब इस संबंधी उसने उक्त एजेंट से बात की तो वह इसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। उसने बताया कि उक्त एजेंट से पैसे वापस मांगने पर बह लगातार टालमटोल कर रहा है ।
एस.एस.पी. को शिकायत में उसने बताया कि उक्त एजेंट ने ना तो उसे विदेश भेजा तथा ना ही उसके पैसे वापस कर रहा है। पुलिस को दी शिकायत में उसने अपने राशि वापस करवाने तथा आरोपी एजेंट के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करने की मांग की है।
उक्त शिकायत की जांच डी.एस.पी. स्तर के अधिकारी द्वारा करने के बाद दी गई नतीजा रिपोर्ट के आधार पर थाना मुकंदपुर की पुलिस ने आरोपी एजेंट बलवीर राम पुत्र भजन राम निवासी गांव थलां (फिलौर) जिला जालंधर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बी.एन.एस. 2023 की धारा 318 (4) के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here