बहन को स्कूल छोड़ लौट रहा था युवक, सोचा न था ऐसे आएगी मौत
Edited By Kalash,Updated: 25 Sep, 2024 12:45 PM
जालंधर पठानकोट रेल मार्ग पर मार्कफेड गोदाम (डिप्स स्कूल) फाटक के पास आज सुबह घटे हादसे के दौरान युवक की मौत हो गई।
टांडा उड़मुड़ (वरिंदर पंडित): जालंधर पठानकोट रेल मार्ग पर मार्कफेड गोदाम (डिप्स स्कूल) फाटक के पास आज सुबह घटे हादसे के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान अमृतप्रीत सिंह पुत्र सरवन सिंह निवासी गांव देहरीवाल (गढ़दीवाला) के रूप में हुई है जो पाठी सिंह था। हादसा सुबह 8.50 बजे के करीब उस समय हुआ जब उड़मुड़ के एक स्कूल में टीचर अपनी बहन को स्कूल छोड़ कर वापिस आ रहा अमृतप्रीत कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ कर मौत का शिकार हो गया।
हादसे के दौरान उसका मोटरसाइकिल डिप्स स्कूल फाटक के पास खड़ा था। अमृतप्रीत किन परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आया फिलहाल इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। ए.एस.आई. सतपाल सिंह की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here