Edited By Vatika,Updated: 01 Apr, 2022 08:44 AM

गुरदासपुर के रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया।
गुरदासपुर(जीत मठारू, हेमंत): गुरदासपुर के रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। इस कारण कोई हादसा तो नहीं हुआ परन्तु कई घंटे रेल यातायात प्रभावित रहा और पठानकोट-अमृतसर रेल मार्ग पर चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा।
रेल अधिकारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर पहुंची इस मालगाड़ी में 58 डिब्बे खाद से भरे हुए थे जबकि चालक की तरफ से ट्रेन बैक की जा रही थी तो आखिरी डिब्बा पटरी से उतर गया।इस कारण पठानकोट-अमृतसर मार्ग पर जाने वाली 2 ट्रेनें रावी और टाटा एक्सप्रैस को रद्द करना पड़ा। मौके पर पहुंचे रेलवे के डिवीजनल आप्रेशन मैनेजर अमृतसर अशोक सिंह ने कहा कि घटना की जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी बना दी गई है और जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे हैं, उनको क्रेन की सहायता से उठाया जा रहा है।