Edited By Vatika,Updated: 10 Feb, 2023 03:30 PM

सिमरनजीत बैंस की रिहाई और इस तरह की धमकी मिलना बेहद गलत है।
लुधियानाः लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस आज बरनाला जेल से बाहर आ रहे है। बड़ी गिनती में बैंस के समर्थक उनके स्वागत के लिए बरनाला पहुंचे हुए है। उनके जेल से बाहर आने से पहले उन्हें धमकी मिली है। धमकी में लिखा गया है," जेल में रहकर जिनके पास छिपा रहा, अब जेल से बाहर आकर उन्हें बोल कि बचाए तुझे, हमने तो बड़े-बड़े पीछे कर दिए, तू क्या चीज है।"
फ जानकारी देते हुए सिमरजीत सिंह बैंस के मीडिया सलाहकार प्रदीप बंटी ने बताया कि लुधियाना के सी.पी. और डी.जी.पी. पंजाब को इसकी जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि आज सिमरनजीत बैंस की रिहाई और इस तरह की धमकी मिलना बेहद गलत है।
उन्होंने कहा कि आज बैंस जेल से रिहा हो रहे है और प्रशासन का फर्ज बनता है कि उनके लिए सुरक्षा व्यवस्था की जाए। साथ ही उनका कहना है कि किसी यादव नामक आई.डी. से उक्त धमकी दी गई है, जोकि लॉक आ रही है। बता दें कि कई महीनों के बाद सिमनजीत सिंह बैंस बरनाला जेल से बाहर आ रहे है।