Edited By Vatika,Updated: 10 Jan, 2025 10:15 AM
पंजाबी संगीत में अपने लिखे और गाए हिट गानों से लगातार चर्चा में रहते हैं।
चंडीगढ़: गायक और गीतकार विक्की धालीवाल पंजाबी संगीत में अपने लिखे और गाए हिट गानों से लगातार चर्चा में रहते हैं। लेकिन आज विक्की धालीवाल संगीत से दूर हो चुके हैं और अपने महान मानवीय कार्यों के लिए हर जगह चर्चा में हैं।
विक्की धालीवाल द्वारा अपने शो में जाते जालंधर नजदीक भाखड़ा नहर में कार समेत गिरे बुजुर्ग दम्पति की जान बचाई गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग और प्रशंसक विक्की धालीवाल द्वारा किए गए इस नेक काम की सराहना कर रहे हैं। इस अवसर पर विक्की धालीवाल और उनके करीबी दोस्त हैप्पी बल तुलेवाल भी मौजूद थे।