Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Jan, 2023 11:52 PM
थाना राहों की पुलिस ने सतलुज दरिया पर अवैध तौर पर चल रही देसी शराब की भट्ठी पकड़ कर 70 लीटर देसी शराब तथा देसी शराब निकालने के लिए प्रयुक्त सामान सहित 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
नवांशहर (त्रिपाठी): थाना राहों की पुलिस ने सतलुज दरिया पर अवैध तौर पर चल रही देसी शराब की भट्ठी पकड़ कर 70 लीटर देसी शराब तथा देसी शराब निकालने के लिए प्रयुक्त सामान सहित 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर राजीव कुमार ने बताया थाना राहों की पुलिस पार्टी को मुखबिर खास ने जानकारी दी कि जगतार सिंह उर्फ जग्गी निवासी तलवंडी सिबू जो अवैध शराब बेचने का धंधा करता है तथा जिस पर पहले भी एक्साइज एक्ट के मामले दर्ज हैं, अपने अन्य साथी मलकीत सिंह के साथ गांव खोजा दरिया बांध के भीतर की ओर अवैध शराब निकाल रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त जगतार सिंह तथा मलकीत सिंह को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 35-35 लीटर देसी शराब तथा शराब (लाहन) निकालने के लिए प्रयुक्त सामान बरामद किया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।