Edited By Kamini,Updated: 05 Dec, 2024 11:30 AM
पंजाब में बिजली बंद रहने की खबर सामने आई है।
लुधियाना : पंजाब में बिजली बंद रहने की खबर सामने आई है। लुधियाना जिले के निवासियों के लिए अहम खबर है। दरअसल, जिलेवासियों को आज दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि शाम तक कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए पंजाब राज्य बिजली निगम के अधिकारी ने बताया कि बिजली की अति आवश्यक मुरम्मत के चलते 5 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पंजाब कृषि विश्वविद्यालय स्थित 66 केवी सब-स्टेशन, 11 केवी घुमार, मंडी, 11 के.वी. एहतियात के तौर पर माया नगर फीडर बंद रहेंगे।
इसके चलते शहर के घुमार मंडी, जसवन्त नगर, कृष्णा नगर, दयाल नगर, एमएलए वेस्ट रेजिडेंस, माया नगर, संत नगर, हीरा सिंह रोड, कॉलेज रोड और आसपास के दर्जनों इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
होशियारपुर में भी लंबी कटौती
बता दें कि इससे पहले पिछले दिनों होशियारपुर के अंतर्गत कुछ इलाकों में बिजली कटौती हुई थी। यहां 11 केवी सालवाड़ा फीडर की तत्काल मुरम्मत के चलते 4 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here