Edited By Vatika,Updated: 19 Aug, 2024 09:18 AM
मौत कहां, कब और कैसे आएगी यह कोई नहीं जानता।
श्री मुक्तसर साहिब: मौत कहां, कब और कैसे आएगी यह कोई नहीं जानता। श्री मुक्तसर साहिब शहर से जुड़े भजन गायक नीटा गगनेजा(38) की बैंक रोड स्थित श्री बालाजी महाराज के जागरण के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस घटना से शहरवासियों को गहरा सदमा लगा है और शहर में शोक की लहर फैल गई है।
नीटा गगनेजा ने खुद भी नहीं सोचा होगा कि ये जागरण उनका आखिरी जागरण होगा। रविवार दोपहर करीब 12 बजे जलालाबाद रोड श्मशान घाट पर उनके अंतिम संस्कार में हर आंख नम नजर आ रही थी और पूरा शहर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचा। गौरतलब है कि भजन गायका नीता गगनेजा किसी पहचान के मोहताज नहीं थे। श्री मुक्तसर साहिब जिले के लोग उनसे भलीभांति परिचित थे। वह एक जिंदादिल और खुशमिजाज इंसान थे। वे जिससे भी मिलते थे, प्रसन्न होकर मिलते थे, लेकिन देर रात जागरण के बाद प्रसाद बांटते समय अचानक सीने में दर्द होने पर वे बाहर आए और वहीं गिर गए।
इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके अंतिम संस्कार के वक्त भी हर आंख नम थी। उनके अंतिम संस्कार में शहर के तमाम गणमान्य लोग शामिल हुए।