Edited By Tania pathak,Updated: 06 Mar, 2021 04:20 PM

उन्हें कोविड-19 निगरानी, नियंत्रण और नियंत्रण उपायों में राज्य स्वास्थ्य विभागों की सहायता के लिए तैनात किया जा रहा है।...
जैतो (रघुनंदन पराशर): केंद्र सरकार ने शनिवार को महाराष्ट्र और पंजाब में उच्च स्तर की बहु-अनुशासनात्मक सार्वजनिक स्वास्थ्य टीमों को इन राज्यों द्वारा लगातार नए क़ोविड-19 मामलों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर रवाना किया है। उन्हें कोविड-19 निगरानी, नियंत्रण और नियंत्रण उपायों में राज्य स्वास्थ्य विभागों की सहायता के लिए तैनात किया जा रहा है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी आज दी। जारी विज्ञप्ति में बताया कि महाराष्ट्र की उच्च स्तरीय टीम का नेतृत्व डॉ. पी. रविंद्रन, सीनियर सीएमओ, आपदा प्रबंधन सेल, एम.ओ.एच.एफ.डब्ल्यू. करेंगे। जबकि पंजाब में सार्वजनिक स्वास्थ्य टीम का नेतृत्व नई दिल्ली के नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के निदेशक डॉ. एस.के. सिंह करेंगे।