Edited By Kamini,Updated: 19 Jul, 2025 04:16 PM

पंजाब के रूपनगर जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब छुट्टी पर घर आए फौजी का शव संदिग्ध हालात में एक कार से बरामद हुआ।
पंजाब डेस्क : पंजाब के रूपनगर जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब छुट्टी पर घर आए फौजी का शव संदिग्ध हालात में एक कार से बरामद हुआ। मृतक की पहचान फौजी जवान कुलजीत सिंह के रूप में हुई है। श्री चमकौर साहिब पुलिस ने मामले में हत्या की आशंका जताते हुए 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि कुलजीत सिंह की पत्नी कर्मजीत कौर, जो जालंधर पुलिस में कर्मचारी हैं, ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि 15 जुलाई को शाम 4 बजे उनके पति कपड़े लेने के लिए बहरामपुर बेट गए थे। शाम 7 बजे उन्होंने फोन पर बात की, लेकिन कॉल के दौरान किसी अनजान युवक की आवाज भी आ रही थी। वह युवक कुलजीत से पूछ रहा था कि फोन किसका है।

जब कुलजीत सिंह ने बताया कि यह फोन उनकी पत्नी का है, तो उस युवक ने फोन बंद करने को कहा। इसके बाद कुलजीत का फोन बंद हो गया। कई बार कोशिश के बावजूद जब संपर्क नहीं हो पाया, तो कर्मजीत कौर ने अपने परिजनों के साथ कुलजीत की तलाश शुरू की। तलाश के दौरान वे जब गांव खोखरा के पास पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचे, तो उन्हें एक सुनसान इलाके में स्थित सरकारी पानी की टंकी के पीछे एक कार खड़ी मिली। जब वे कार के पास पहुंचे, तो देखा कि ड्राइवर सीट पर कुलजीत सिंह बेहोशी की हालत में पड़े थे। उनका शरीर ठंडा पड़ चुका था और हाथ-पैर नीले पड़ चुके थे।
कर्मजीत कौर ने पुलिस को शक जताया कि उनके पति को हरप्रीत सिंह उर्फ हैरी और उसके साथियों ने मिलकर नशे का इंजेक्शन या कोई नशीली वस्तु दी, जिससे उनकी मौत हो गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि करमजीत कौर द्वारा लिखाए गए बयानों के आधार पर हरप्रीत सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी टप्परियां, अमर सिंह, हरसिमरनप्रीत सिंह पुत्र जगमेल सिंह निवासी गांव खोखरा, हरदीप सिंह पुत्र संदीप सिंह निवासी बहरामपुर बेट और नीरज पुत्र कुलवंत सिंह निवासी सेरपुर बेट जिला लुधियाना के खिलाफ केस दर्ज किया है।
डीएसपी ने जानकारी दी कि मृतक का पोस्टमॉर्टम रूपनगर सिविल अस्पताल में करवाकर शव परिवार को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों पर लगाई गई धाराओं में बढ़ोतरी की जा सकती है। फिलहाल पुलिस ने हरप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह और हरशदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नीरज कुमार की गिरफ्तारी बाकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here