Edited By Radhika Salwan,Updated: 21 Jun, 2024 04:01 PM

पंजाब के लुधियाना से कार चोरी होने की एक खबर सामने आई है।
लुधियाना, (अनिल): पंजाब के लुधियाना से कार चोरी होने की एक खबर सामने आई है। थाना जोधेवाल की पुलिस ने घर के बाहर खड़ी कार चोरी करने के आरोप में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी गुरदयाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता पंकज शर्मा वासी गुरु गोविंद सिंह नगर नूरवाला रोड ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया है कि 18 जून की रात को वह अपनी कार को अपने घर के बाहर लॉक लगाकर खड़ा करके अंदर चला गया था। जब अगले दिन सुबह बाहर आकर देखा तो वहां पर उसकी कार चोरी हो चुकी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।