Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Oct, 2024 06:43 PM

लुधियाना में भीषण एक्सीडैंट होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर 44 पर शेरपुर चौक के पास टैंकर व आटो में जबरदस्त टक्कर हो गई। जानकारी अनुसार टैंकर व आटो चालक के बीच हुई भीषण टक्कर में वाहनों के परखच्चे उड़ गए हैं।
लुधियाना (गणेश) : लुधियाना में भीषण एक्सीडैंट होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर 44 पर शेरपुर चौक के पास टैंकर व आटो में जबरदस्त टक्कर हो गई। जानकारी अनुसार टैंकर व आटो चालक के बीच हुई भीषण टक्कर में वाहनों के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसा इतना भयानक था कि लोगों की सांसे थम गई। आटो चालक की पहचान प्रताप सिंह के रुप में हुई है।
गनीमत यह रही कि ऑटो चालक इस हादसे में बाल बाल बच गया। उसके सिर में चोट आने के कारण उसे इलाज के लिए नजदीक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं एक्सीडेंट दौरान कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम देखने को मिला। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके घटनास्थल पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई है।