Edited By Kalash,Updated: 22 May, 2024 04:00 PM

पंजाब में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदान का समय बढ़ाने की मांग की है।
लुधियाना (हितेश): पंजाब में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदान का समय बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने गर्मी का हवाला देते हुए मांग की है कि चुनाव सुबह 1 घंटे पहले शुरू कर 1 घंटा देरी से खत्म किए जाएं।
चुनाव आयोग को लिखे पत्र में सुनील जाखड़ ने कहा है कि पंजाब में 1 जून को वोटिंग होने जा रही है। उस समय पंजाब में हीट वेव चरम पर होगी। इस कारण वोटरों को धूप में वोटिंग करने में परेशानी आएगी। इससे अन्यों के साथ-साथ विशेष तौर पर बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए खतरा हो सकता है। जाखड़ ने पंजाब भाजपा की से मांग की है कि वोटिंग का समय सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा वोटिंग हो सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here