श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी को गलत शब्दावली बोलने वाले के खिलाफ उठाया ये सख्त कदम

Edited By Sunita sarangal,Updated: 27 Dec, 2020 02:29 PM

strict steps against who spoke wrong terminology

गत 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर एक भेट पतन के युवक द्वारा विदेश में रहकर दशम पातशाही साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के......

बटाला(साहिल): गत 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर एक भेट पतन के युवक द्वारा विदेश में रहकर दशम पातशाही साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के बारे में गलत शब्दावली बोलने संबंधी वीडियो वायरल की गई, जिसके रोष में अलग-अलग सिख संगठनों द्वारा कादियां के निकट अड्डा डल्ला मोड़ पर उक्त युवक, विदेशी सरकार और प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई।

इस संबंधी सिख सद्भावना दल से भाई गुरप्रीत सिंह उदोवाली, कलगीधर वैल्फेयर फाऊंडेशन, लाडी ग्रुप गुरदासपुर, सिरलथ खालसा जथेबंदी अमृतसर साहिब, समाज सेवक संस्था ठीकरीवाल प्रधान हरपिन्द्र सिंह, हीरा भूंबली, गगन ततला, मनप्रीत ततला, संदीप सिंह बुटर पसनावाल, दर्शन सिंह, जगमोहन सिंह ने बताया कि इस घटना से सिख संगत के मन को ठेस पहुंची है। ऐसी गलत हरकत करने वाले युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

इस संबंधी जब थाना श्री हरगोबिन्दपुर की एस.एच.ओ. मैडम बलजीत कौर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सारा मामला उनके ध्यान में है। संस्था प्रधान हरपिन्द्र सिंह के बयान के आधार पर उक्त युवक भिंदर सिंह पुत्र सरदूल सिंह निवासी भेट पतन के खिलाफ थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!