Edited By Kalash,Updated: 12 Feb, 2022 02:24 PM
एस.टी.एफ द्वारा गिरफ्तार किए गए कॉलोनाइजर और इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर रंजीत सिंह जीता मौड़ के साथ पकड़े गए रिटायर्ड ए.सी.पी बिमलकांत के
जालंधर (सुधीर/मृदुल): एस.टी.एफ द्वारा गिरफ्तार किए गए कॉलोनाइजर और इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर रंजीत सिंह जीता मौड़ के साथ पकड़े गए रिटायर्ड ए.सी.पी बिमलकांत के घर भी एस.टी.एफ द्वारा सर्च की गई। जहां घंटों तक टीम ने बिमलकांत के घर का चप्पा-चप्पा छान मारा।
दूसरी ओर एस.टी.एफ लुधियाना यूनिट के ए.आई.जी स्नेहदीप शर्मा समेत उनकी टीम ने लुधियाना में जीता मौड़, बिमलकांत और ए.एस.आई मुनीश के साथ पूछताछ करती रही। सूत्रों की मानें तो लंबी पूछताछ के दौरान सभी के बयानों की वीडियोग्राफी भी की गई है, ताकि इस मामले में सामने आ रहे पावरफुल लॉबी के लोगों के नामों का एस.टी.एफ पक्के तरीके से खुलासा कर सके। उधर, जालंधर कमिशनरेट पुलिस से ए.सी.पी पद से रिटायर्ड हुए बिमल कांत की गिरफ्तारी के बाद पुलिस विभाग में भी हडकंप मचा हुआ है। ड्रग रैकेट में अचानक रिटायर्ड ए.सी.पी बिमल कांत का नाम सामने आने पर हर कोई हैरान हो रहा है वहीं एस.टी.एफ पकडे गए लोगों से गंभीरता से पूछताछ करने के साथ उनके नैटवर्क को भी खंगाल रही है।
दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि एस.टी.एफ दूारा पकड़े गए रिटायर्ड ए.सी.पी बिमल कांत व अन्यों के मोबाईल की काल डिटेल की भी जांच की जा रही है कि ताकि उनके नैटर्वक का पता चल सके। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एस.टी.एफ को इस इंटरनेशनल ड्रग रैकेट के बारे में कई अहम सुराग हाथ लगे थे। फिलहाल इस बड़े ड्रग रैकेट में शामिल अन्य लोगों के नाम सामने आने पर सभी फरार बताए जा रहे है।
बिमलकांत और मनीश की अहम भूमिका
अब तक की जांच में सामने आया है कि पूर्व ए.सी.पी बिमलकांत कानून के माहिर होने के चलते जीता मौड़ के रियल इस्टेट के कारोबार में एक कानूनी सलाहकार के रुप में भी काम कर रहा था ताकि अगर सरकार द्वारा कोई कानूनी कार्रवाई होती है तो उससे कैसे बचा सके। सूत्रों की मानें तो ए.एस.आई मुनीश जोकि जीता मौड़ की सिक्योरिटी में था, वह भी कई तरीके के पैसे के कंसाइनमेंट भी इधर उधर करता रहा है। चुनावों के समय में ए.एस.आई मुनीश ही पैसों की फंडिंग नेताओं तक कराने के लिए जाता था। जिसके कारण जांच की जा रही है कि जीता मौड़ ने किस ठिकाने पर अपना सारा कैश छिपा रखा है।
सत्ताधारी नेताओं के सियासी गलियारों में फैली दहशत
जीता मौड़ के गिरफ्तार होने से कई सत्ताधारी नेताओं के सियासी गलियारों में दहशत का मौहल बन चुका है। क्योंकि ज्यादातार सत्ताधारी नेताओं ने जीता मौड़ के रियल इस्टेट के कारोबार में अपने पैसे इन्वैस्ट किए हुए थे। बताया जा रहा है कि एक कांग्रेसी नेता जो अक्सर विवादों में रहता है, का भी जीता मौड़ से काफी 'पुराना याराना' है। इस नेता जी के भी कई पैसे यहां लगे हुए हैं।
जालंधर का नामी प्रॉपर्टी डीलर भी ड्रग्स तस्कर जीता का पार्टनर
डिपार्टमेंट में तैनात सुविज्ञ सूत्रों की मानें तो जीता मौड़ का एक पार्टनर जालंधर का एक नामी प्रॉपर्टी डीलर भी है। जिसका नाम अबतक की जांच सामने आया है। यह वहीं प्रॉपर्टी डीलर है, जहां रोज शाम जिले के कई पुलिस अधिकारी व कई नेता आकर बैठते हैं। उक्त प्रॉपर्टी डीलर खाने पीने के शौकीन अफसरों को हर तरीके की सहूलियत देने के लिए मशहूर है।
उक्त प्रॉपर्टी डीलर ने कई अफसरों के पैसे भी इन्वेस्ट करवाए हैं, इस प्रॉपर्टी डीलर के साथ शहर अन्य कई कॉलोनाइज़र व डीलर भी जुड़े हुए हैं। जोकि अपनी फाइलें व काम इसी प्रॉपर्टी डीलर के मार्फत निकलवाते हैं। इतना ही नहीं इस प्रॉपर्टी डीलर की पुडा समेत कॉरपोरेशन में सैटिंग होने के कारण यही डीलर कॉलोनाइज़र की अफसरों के साथ लाइजनिंग कराने का काम करता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here