Edited By Urmila,Updated: 09 Jul, 2024 09:52 AM

अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट मेजर डॉ. अमित महाजन द्वारा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षाओं की 20 जुलाई 2024 तक अनुपूरक परीक्षाएं (ओपन स्कूल सहित) करवाई जा रही हैं।
जालंधर: अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट मेजर डॉ. अमित महाजन द्वारा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षाओं की 20 जुलाई 2024 तक अनुपूरक परीक्षाएं (ओपन स्कूल सहित) करवाई जा रही हैं। अनुपूरक परीक्षाओं (ओपन स्कूल सहित) के मद्देनजर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला जालंधर के पांच समूह परीक्षा केंद्र, जहां कक्षा आठवीं, दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं हो रही हैं। आसपास पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पूरी तरह से रोक लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश 20 जुलाई 2024 तक लागू रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here