66 के.वी. करंट की चपेट में आई महिला, मौत

Edited By Mohit,Updated: 05 Jun, 2020 10:47 PM

short circuit woman death

स्थानीय गोल्डन बाग में स्थित एक मकान की छत पर कपड़े सुखाने गई महिला छत के................

जगराओं (भंडारी): स्थानीय गोल्डन बाग में स्थित एक मकान की छत पर कपड़े सुखाने गई महिला छत के ऊपर से जा रही 66 के.वी. की बिजली की तारों की चपेट में आकर बुरी तरह जल गई जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

गोल्डन बाग में कुछ दूरी पर रह रही जगराओं की विधायक सर्वजीत कौर मानूके ने तुरंत मौके पर पहुंच कर महिला को अपनी सरकारी गाड़ी में सिविल अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि डाक्टरों के अनुसार 40 वर्षीय गुरपिन्द्र कौर लगभग पूरी तरह जल गई तथा उसे डाक्टरों ने सिविल अस्पताल फरीदकोट रैफर कर दिया था जहां उसकी मौत हो गई। मृतका कुछ दिन पहले ही इस मकान में किराए पर रहने आई थी, उका एक 14 वर्षीय बेटा भी है तथा उसका ससुराल वालों से झगड़ा चलता था। आज दोपहर लगभग 2 बजे घटी उक्त घटना में महिला के जल जाने के अतिरिक्त मकान का लैंटर तथा घर के सभी बिजली के उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गए।

मकान का नक्शा पास होने पर उठे सवाल
विधायक मानूके ने आश्चर्य प्रकट किया कि 66 के.वी. तार मकान के ऊपर से गुगरती है तो नगरपालिका से इस मकान का नक्शा पास कैसे हुआ। इस संबंध में उन्होंने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियोंसे भी बातचीत की है।

अस्पताल पहुंचाने की बजाय वीडियो बनाते रहे लोग
विधायक मानूके ने अफसोस जाहिर किया कि महिला को करंट लगने के बाद किसी ने उसे अस्पताल पहुुंचाने की जरूरत नहीं समझी बल्कि लोग वीडियो बनाते रहे। महिला को फरीदकोट रैफर करते समय उन्होंने पीडि़तता को कुछ राशि भी दी थी। समाचार लिखने तक महिला ठीक बताई जाती थी।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!