Edited By Vatika,Updated: 16 Sep, 2022 02:48 PM
सोशल मीडिया पर एक स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है,
गढ़शंकर (अमरीक): सोशल मीडिया पर एक स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे स्कूल का बाथरूम साफ करते हुए नजर आ रहे है। उक्त वीडियो पंजाब के जिला गढ़शंकर के देनोवाल खुर्द के एलिमेंट्री स्कूल का बताया जा रहा है।
वायरल हो रही वीडियो का देखते गांव की सरपंच व नंबरदार जतिंदर जोती ने शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान को शिकायत भेजी है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सरपंच जतिंदर जोती ने कहा कि हम अपने बच्चों को स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजते हैं ताकि वह अपना व अपने परिजनों का जीवनयापन सही तरीके से कर सके। उन्हें रोष व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल टीचर्स को बच्चों से बाथरूम साफ नही कराने चाहिए थे।
उन्होंने कहा कि इस संबंधित मंत्री व मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि उक्त साफ सफाई कराने वाली स्कूल टीचर को बर्खास्त किया जाए। इस संबंध में स्कूल टीचर हरजिंदर कौर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्कूल में साफ सफाई अभियान चलाया गया है इसलिए बच्चे साफ सफाई कर रहे थे।