Edited By Kamini,Updated: 25 Apr, 2022 08:10 PM

अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया के मर्डर कांड में शामिल शार्प शूटर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने ...............
लुधियाना (गौतम) : अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया के मर्डर कांड में शामिल शार्प शूटर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि नकोदर में 14 मार्च को कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की गोली मार कर उस समय हत्या कर दी गई थी, जब गांव मल्लिया खुर्द में टूर्नामैंट चल रहा था। उस समय 4 लोगों ने उस पर फायरिंग की थी। टूनारफ्तार किए गए शार्प शूटर की पहचान पुलिस ने गुरूग्राम के रहने वाले विकास दहिया उर्फ माहले के रूप में की है, जोकि कौशल गिरोह के साथ संबंधित है। इस पर पुलिस ने 50 हजार रुपए इनाम रखा हुआ था। डी.सी.पी. मनीषी चंद्रा ने बताया कि उक्त आरोपी को इंस्पेक्टर विक्रम की टीम ने गिरफ्तार किया।
आरोपी से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस के अनुसार शुरूआती जांच में पता चला है कि आरोपी के खिलाफ 11 हार्ड क्राइम हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, डकैती, कार छीनने के मामलें दर्ज है। इसमें 6 हत्या के मामलें दर्ज है। आरोपी को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश की पुलिस पिछले काफी समय से तलाश कर रही थी। आरोपी कई मामलों में वाटेंड था। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के अनुसार लक्की पटियाल, बंबिहा, कौशल गिरोह का आपस में आपराधिक गठबंधन था और आरोपी इसका प्रमुख बदमाश और शार्प शूटर है। पुलिस के अनुसार साल 2019 में गैगस्टर कौशल के कहने पर अपने साथियों से मिलकर फरीदाबाद में हरियाणा कांग्रेस के नेता विकास चौधरी का मर्डर किया था और तब पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था । 2020 में गुरूग्राम में विकास दुरेजा उर्फ अंडा का मर्डर किया था जून 2021 में बुलंदशहर में संजय प्रधान की हत्या की, जून में पूर्व जालंधर देहाती के यूथ कांग्रेस प्रधान सुखमीत सिंह उफ्र डिप्टी की हत्या, जनवरी 2022 में बठिंडा में कंटैक्ट्रक किलिंग के चलते दोहरा हत्या कांड किया और फिर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी की हत्या की ।
गैंग से रहता था अलग
पुलिस के अनुसार आरोपी अपने बचाव के लिए गैग के अन्य सदस्यों से अलग रहता था और कई बार पुलिस से बच कर निकल चुका था। पुलिस पिछले काफी समय से आरोपी को लेकर उसका पीछा कर रही थी। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए उसके साथियों से मिले इनपुट के आधार पर आरोपी का पीछा जारी रखा और पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी गुरूग्राम से दिल्ली की तरफ जा रहा है तो पुलिस ने ट्रैप लगा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here