Punjab Police के सीनियर असिस्टेंट ने उठाया खौफनाक कदम, हैरान कर देगा पूरा मामला

Edited By Kamini,Updated: 09 Nov, 2024 09:26 PM

senior assistant of punjab police took a dangerous step

पुलिस के सीनियर असिस्टेंट द्वारा खौफनक कदम उठाने का मामला सामने है।

पायल (विनायक) : पुलिस के सीनियर असिस्टेंट द्वारा खौफनक कदम उठाने का मामला सामने है। मृतक की पहचान सिकंदर सिंह (43) पुत्र भजन सिंह निवासी गांव सोहियां, तहसील पायल, जिला लुधियाना के रूप में हुई है। सब-डिवीजन के अधीन पड़ते मलौद थाना की पुलिस ने पंजाब पुलिस के एक सीनियर असिस्टेंट को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में उसकी पत्नी सहित 4 लोगों के खिलाफ धारा 108,3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे जांच शुरू कर दी गई है। 

मृतक के भाई राजविंदर सिंह ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि उसके पिता भजन सिंह, जो पंजाब पुलिस में सहायक थानेदार के पद पर तैनात थे, की 24.7.2009 को ड्यूटी पर मृत्यु हो जाने के बाद, छोटे भाई सिकंदर सिंह को लिपिक स्टाफ में नौकरी मिल गई। अब उसका भाई सिकंदर सिंह IG कार्यालय, लुधियाना में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत थे।

PunjabKesari

बच्चों के सामने पत्नी करती थी मारपीट

भाई राजविंदर सिंह ने बताया कि उसके भाई सिकंदर सिंह की शादी वर्ष 2014 में गगनदीप कौर पुत्री हरबंस सिंह निवासी पायल जिला लुधियाना से हुई थी। जिसके 2 बच्चे लड़का प्रभनूर सिंह 8 वर्ष और लड़की एकमप्रीत कौर 7 वर्ष है। मेरी भाभी गगनदीप अक्सर मेरे भाई सिकंदर सिंह को बिना वजह परेशान करती थी और छोटी-छोटी बातों पर उससे झगड़ा करने के अलावा अपनी बेटी के सामने अपने पति को पीटती भी थी, जिसके बारे में उसने अपनी सास सुखदेव कौर, साले बलराज सिंह निवासी पायल और साली अमनदीप कौर निवासी खरड़ (मोहाली) को कई बार बताया था। मायके परिवार वालों ने गगनदीप कौर को समझाने की बजाय उसका समर्थन किया और सिकंदर सिंह को धमकियां भी दीं, जिससे मेरा भाई बहुत दुखी हुआ और चुपचाप रहने लगा।

शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि 7 नवंबर 2024 को सुबह करीब 8.30 बजे उसके बेटे नवदीप सिंह ने बताया कि चाची गगनदीप कौर चाचा सिकंदर सिंह के साथ झगड़ा कर रही है। इस सूचना के बाद जब वह अपने भाई सिकंदर सिंह के घर गया तो देखा कि गगनदीप कौर सिकंदर सिंह के साथ मारपीट कर रही थी। यही नहीं वह प्रेस लेकर हमला कर रही थी। जब मैंने गगनदीप कौर को ऐसा करने से रोका तो उसने अपने पति सिकंदर सिंह को थप्पड़ मार दिया। जिससे वह बाहर सड़क पर गिर गया। इस मारपीट को अन्य लोग भी देख रहे थे, जिसके कारण मेरा भाई सिकंदर सिंह अपना अपमान स्वीकार न कर सका और अपनी कार लेकर घर से निकल गया। सुबह करीब 10.30 बजे जब वह घर लौटा तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था, जिसने बताया कि वह अपनी पत्नी गगनदीप कौर, सास सुखदेव कौर, साले बलराज सिंह और साली अमनदीप कौर से तंग आकर आत्महत्या करने के लिए सल्फास खा ली है।

इसी बीच जब राजविंदर अपने भाई सिकंदर सिंह को इलाज के लिए हिंद अस्पताल अहमदगढ़ ले गया। जहां डॉक्टर साहब ने उसके भाई सिकंदर सिंह को इलाज के लिए डीएमसी अस्पताल लुधियाना रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार ने इसके बाद सिकंदर सिंह के शव को डीएमसी अस्पताल लुधियाना के शवगृह में रखवा दिया। मृतक के भाई राजविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि उसके भाई सिकंदर सिंह की मौत उसकी पत्नी गगनदीप कौर, सास सुखदेव कौर, साले बलराज सिंह और साली अमनदीप कौर के प्रताड़ित, मारपीट और अपमान के कारण हुई है। जिसके बाद मलौद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कहा कहना है पुलिस अधिकारियों का

इस संबंध में जब मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ASI गुरमीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि कथित आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मृतक की पत्नी गगनदीप कौर को गिरफ्तार कर माननीय ड्यूटी मजिस्ट्रेट पायल की अदालत में पेश किया गया और उसके रिमांड की मांग की गई। इसके अलावा उन्होंने पंजाब पुलिस के वरिष्ठ सहायक सिकंदर सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!