Edited By Sunita sarangal,Updated: 23 Apr, 2021 10:44 AM

प्रवक्ता के मुताबिक इस साल 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को उनकी रुचि के अनुसार अलग-अलग कंपनियों में....
चंडीगढ़(रमनजीत): पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने 12वीं कक्षा के 200 विद्यार्थियों का प्रशिक्षण करवाने के लिए 5 लाख का अनुदान जारी कर दिया है।
प्रवक्ता के मुताबिक इस साल 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को उनकी रुचि के अनुसार अलग-अलग कंपनियों में अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण दिया जाना है। यह प्रशिक्षण दो महीने का होगा। ट्रेनिंग के दौरान विभाग द्वारा हर महीने प्रति विद्यार्थी 1250 रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा। इस दौरान कंपनी द्वारा भी प्रति विद्यार्थी 1250 रुपए दिए जाएंगे। इस तरह प्रत्येक विद्यार्थी को हर महीने 2500 रुपए मिलेंगे।
प्रवक्ता के अनुसार विद्यार्थियों को यह प्रशिक्षण उनकी वार्षिक परीक्षा मुकम्मल होने के बाद दिया जाएगा इसलिए स्कूल मुखियों को विद्यार्थियों से सहमति फार्म भरवाने के लिए कहा गया है। प्रवक्ता के अनुसार अप्रेंटिसशिप के दो महीने पूरे होने के बाद भी कंपनी और विद्यार्थी के आपसी तालमेल के आधार पर यह ट्रेनिंग आगे और बढ़ाई जा सकती है, परंतु इसके लिए कंपनी को ही विद्यार्थी को 2500 रुपए हर महीने स्टाइपेंड देना होगा।