Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 May, 2025 06:13 PM

सीवरमैन यूनियन नगर निगम ने 2 दिन पहले निगम अधिकारियों को एक मांगपत्र देकर उनकी मांगे तुरंत मानने की मांग की थी तथा ऐसा न होने की सूरत में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी थी। जिसके चलते आज उन्होंने निगम कार्यालय में धरना देकर...
होशियारपुर (जैन): सीवरमैन यूनियन नगर निगम ने 2 दिन पहले निगम अधिकारियों को एक मांगपत्र देकर उनकी मांगे तुरंत मानने की मांग की थी तथा ऐसा न होने की सूरत में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी थी। जिसके चलते आज उन्होंने निगम कार्यालय में धरना देकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि इससे पहले भी जब भी वह संघर्ष करने की शुरूआत करते हैं तो उन्हें मांगे जल्द मानने का आश्वासन देकर चुप करा दिया जाता है। लेकिन बाद में उनकी समस्याओं और मांगों को सभी भूल जाते हैं। जिस कारण उन्हें काफी पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रधान नरेश कुमार सहित सभी सदस्यों ने कहा कि वह जो काम करते हैं उससे वह बीमारियों का शिकार हो रहे हैं तथा उनसे उनके परिवार को बीमारियां लग रही हैं, इतना ही नहीं किसी भी साथी कर्मचारी की मौत हो जाने पर उसके परिवार को एक रुपए की भी आर्थिक सहायता नहीं दी जाती तथा इंश्योरैंस वाले भी क्लेम देने में आनाकानी करते हैं तथा ऐसी शर्तें बता देते हैं, जिन्हें पूरा नहीं किया जा सकता। जिससे वह खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इसलिए उन्हें मजबूर होकर यह कदम उठाने को विवश होना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने अब भी उनकी बात नहीं सुनी तो वह शहर की सभी लाइनें बंद कर देंगे और इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। उन्होंने शहर निवासियों और पार्षदों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वह उनका साथ दें व सरकार पर दवाब बनाएं ताकि उनकी सुनवाई हो सके। यह शहर उनका है और वह शहर निवासियों को परेशानी नहीं देना चाहते, पर सरकार उन्हें ऐसा करने पर मजबूर कर रही है। इसलिए सरकार से अपील है कि वह उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करे ताकि वह काम पर जा सकें।
इस मौके पर राजिंदर कुमार, रोहित, अजय कुमार, राज कुमार, मनीष कुमार, हनी, हरकेश विर्दी, जोगिंदरपाल, कुलदीप सिंह, अशोक कुमार, कमल कुमार, पारस, रमन, टिंकू, राहुल, गोपाल, अशोक कुमार, जगदीश, अशोक, अजयपाल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।