Edited By Vatika,Updated: 03 Jun, 2023 08:57 AM

थाना सिटी तरनतारन की पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
तरनतारन: अमृतसर बाईपास के नजदीक ग्रीन एवेन्यू में स्थित भारत फाइनैंस लिमिटेड कंपनी के दफ्तर में घुसे 2 लुटेरे स्टाफ को गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर 1 लाख 82 हजार 251 रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए। उक्त घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। थाना सिटी तरनतारन की पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
फाइनैंस कंपनी के मैनेजर शनिदेव पुत्र सविंदर सिंह निवासी फिरोजपुर ने पुलिस को दर्ज करवाए अपने बयान में बताया कि जब वह स्टाफ के साथ रात 9 बजे ब्रांच में उपस्थित था तब विभिन्न स्थानों से एकत्र कैश अलमारी में रखा जा रहा था। इस बीच 2 लुटेरे दफ्तर में दाखिल हो गए जो गन से लैस थे। स्टाफ को बंधक बनाकर लुटेरे अलमारी से 1 लाख 82 हजार 251 रुपए लेकर फरार हो गए। थाना सिटी तरनतारन के ए.एस.आई. सविंदर सिंह ने कहा कि ब्रांच में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।