Edited By Mohit,Updated: 11 Jan, 2021 08:44 PM

पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाईवे के गांव कोटली के नजदीक पठानकोट से दीनानगर की तरफ जा रहे........
पठानकोट (आदित्य): पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाईवे के गांव कोटली के नजदीक पठानकोट से दीनानगर की तरफ जा रहे एक्टिवा सवार नवविवाहित दम्पति को पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार ने जोर से टक्कर मार दी। जिससे दोनों पति-पत्नी सड़क के बीच गिर गए। इस हादसे में महिला के ऊपर से कार के टायर निकलने से उसकी मौके पर ही मृत्यु होने का समाचार प्राप्त हुआ है जबकि एक्टिवा चला रहे व्यक्ति को गंभीर घायल स्थिति में पुलिस की ओर से निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

इस हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया जबकि पुलिस ने मामला दर्ज अपनी जांच शुरू कर दी है और साथ ही कार सवार को काबू करने के लिए कार्रवाईयों को अंजाम दिया जा रहा है। हादसे का शिकार हुआ नवविवाहित दम्पति दीनानगर के नजदीक गांव के निवासी बताए जा रहे है। इस संबंधी संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि इस हादसे में अज्ञात वाहन ने नवविवाहित दम्पति को टक्कर मार दी है और मौके से फरार हो गया है। फिलहाल मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है और घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल दाखिल करवाया गया है।