Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Oct, 2024 06:45 PM
गढ़शंकर-नंगल रोड पर गुरुवार को बीनेवाल की ओर बजरी से भरा एक टिप्पर गांव शाहपुर के पास पलट गया, जिससे उसमें भरी बजरी सड़क पर बिखर गई और कुछ देर के लिए रास्ता बंद हो गया। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
गढ़शंकर : गढ़शंकर-नंगल रोड पर गुरुवार को बीनेवाल की ओर बजरी से भरा एक टिप्पर गांव शाहपुर के पास पलट गया, जिससे उसमें भरी बजरी सड़क पर बिखर गई और कुछ देर के लिए रास्ता बंद हो गया। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं जानी नुकसान का बचाव हो गया। टिप्पर चालक ने बताया कि ब्रेक फेल होने के कारण टिप्पर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे सफेदे के पेड़ से टकराकर पलट गया। टिप्पर पलटने से किसी भी तरह की जानहानी से बच गई, लेकिन टिप्पर को काफी नुकसान हुआ है।
बता दें कि गढ़शंकर-नंगल रोड पर ओवरलोडेड और तेज रफ्तार टिप्परों के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं, जिससे इस रोड पर सफर करने वाले लोगों में भय बना रहता हैं, इस रोड पर अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है। इन टिप्परों को दिन में इस सड़क पर चलने से रोकने के लिए भाजपा नेता निमिषा मेहता और उनके साथियों ने कई बार धरना दिया, जिसके बाद प्रशासन ने इस सड़क पर भारी वाहनों के शहर से गुजरने का समय तय कर दिया है।