Edited By Subhash Kapoor,Updated: 28 Oct, 2025 11:06 PM

फगवाड़ा में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। फगवाड़ा में घटी सनसनीखेज वारदात में अब ई रिक्शा चालक प्रवासी मजदूर जो एक बच्चे का पिता है, की शहर के घनी आबादी वाले बाबा गद्दिया इलाके में रहस्यमय हालात में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर...
फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। फगवाड़ा में घटी सनसनीखेज वारदात में अब ई रिक्शा चालक प्रवासी मजदूर जो एक बच्चे का पिता है, की शहर के घनी आबादी वाले बाबा गद्दिया इलाके में रहस्यमय हालात में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। अहम पहलू यह भी हैं कि गोलीकांड और प्रवासी मजदूर की हत्या की टाईमिंग छठ पूजा त्यौहार पर रही हैं। अब यह महज इतफिाक हैं या कुछ और यह पुलिस जांच में हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा।
हत्याकांड की जांच कर रहे डीएसपी फगवाड़ा भारत भूषण ने हत्याकांड़ की आधिकारिक तौर पर पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक प्रवासी मजदूर की पहचान कुलदीप मूल वासी झारखंड हाल वासी सुखचैन नगर फगवाड़ा हैं। उन्होंने बताया कि मृतक कुलदीप शादीशुदा और एक बच्चे का पिता हैं। उन्होंने बताया कि देर रात शहर के बाबा गद्दिया इलाके में ई-रिक्शा चला अपने घर सुखचैन नगर वापिस लौट रहे कुलदीप को बीच रास्ते दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने रोक उसकी गोली मारकर हत्या की हैं। कुलदीप को हत्यारों ने पाइंउट ब्लैंक एक गोली मारी हैं।
डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि मृतक कुलदीप फगवाड़ा के सुखचैन नगर इलाके में बीते दस प्रंदह वर्षों से किराए के मकान में परिवार सहित रह रहा हैं। उन्होंने बताया कि कुलदीप को गोली लगने के पश्चात जख्मीं हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जिसके पश्चात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई हैं। प्रवासी मजदूर कुलदीप की गोली मारकर हत्या क्यों हुई हैं अथवा इसके पीछे क्या कारण रहे हैं इसे लेकर पुलिस सभी पहलूओं संबंधी जांच कर रही हैं। लेकिन अभी पुख्ता तौर पर कुछ भी कहा नहीं जा सकता हैं।