Edited By Kamini,Updated: 13 Sep, 2024 04:02 PM
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, एक बार फिर बॉर्डर पर करोडों की हेरोइन बरामद की हुई है।
तरनतारन : पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, एक बार फिर बॉर्डर पर करोडों की हेरोइन बरामद की हुई है। जिले के अंतर्गत भारत-पाक सीमा के पास बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त अभियान में एक ड्रोन, एक आईफोन और 6 किलो हेरोइन बरामद की है। इस संबंध में खालड़ा थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम करीब 5 बजे सीमा क्षेत्र में बीएसएफ और खालड़ा थाना पुलिस द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त सर्च अभियान के दौरान एक तैयार किया गया ड्रोन और उसके साथ बांधा हुआ पैकेट बरामद किया गया। यह ड्रोन और पैकेट सीमावर्ती गांव गिलपन्न के खेतों से बरामद किया गया है। तलाशी के दौरान पैकेट से 6 किलो 230 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है।
सूत्रों से पता चला है कि इसके अलावा थाना खालड़ा के अंतर्गत बीओपी धर्मा पर बीएसएफ और खालड़ा थाने की पुलिस द्वारा संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार 2 व्यक्ति टीम को देखकर मौके से फरार हो गए। इसी बीच जब दोनों आरोपियों का पीछा किया गया तो उन्होंने स्वर्ण सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासी गांव डल्ल के धर नजदीक एक पैकेट और आईफोन 11 फेंक कर भाग गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस और बीएसएफ ने स्वर्ण सिंह के घर से हेरोइन का एक पैकेट भी बरामद किया है। साथ ही बरामद आईफोन को लॉक कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here