राणा बलाचौरिया का हुआ संस्कार, नहीं देखा जा रहा रोता-बिलखता परिवार
Edited By Urmila,Updated: 16 Dec, 2025 05:31 PM

मोहाली में एक टूर्नामेंट के दौरान मारे गए कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया का अंतिम संस्कार बहुत ही गमगीन माहौल में किया गया।
चंडीगढ़ : मोहाली में एक टूर्नामेंट के दौरान मारे गए कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया का अंतिम संस्कार बहुत ही गमगीन माहौल में किया गया। राणा के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और इस मुश्किल घड़ी में परिवार का दुख बांटा। अपने जवान बेटे की मौत पर परिवार फूट-फूट कर रोया। उनके भाई रणविजय सिंह ने उन्हें अग्नि दी।
इससे पहले राणा बलचौरिया का पोस्टमॉर्टम किया गया। आपको बता दें कि हाल ही में मोहाली में एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान राणा बलचौरिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावर राणा के फैन बनकर फोटो खिंचवाने के बहाने आए थे। इस टूर्नामेंट में पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को भी आना था, लेकिन उनके पहुंचने से कुछ देर पहले ही राणा बलचौरिया की हत्या कर दी गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here